मनोरंजन

धीमी शुरुआत के बाद रनवे ने पकड़ी तेजी, दूसरे दिन कमाएं इतने करोड़

जय देवगन के निर्देशन में बनी रनवे 34 को दर्शकों, निंदकोंऔर फिल्मोद्योग से समान रूप से सराहना भी मिलने लगी है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से  जहां पहले दिन मूवी ने अच्छी ओपनिंग की, वहीं दूसरे दिन शनिवार को मूवी की कमाई में बड़ा उछाल देखने के लिए मिल रहा है। मूवी के लिए वीकेंड का कलेक्शन बहुत रोमांचक लग रहा है।
खास बात यह है कि अभिनेता और मूवी निर्माता के रूप में अजय देवगन को उनके काम के लिए चहुंओर से व्यापक प्रशंसा भी मिलने लगी है! साथ ही फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को और भी ज्यादा उत्साह में डाल दिया है, जो इसे मिस नहीं करने वाला अनुभव साबित करने में लगे है।
जहां तक दिन 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें में बात की जाए, तो शुरुआती अनुमान बताते हैं कि ‘रनवे 34’ ने बॉक्स ऑफिस रन के दूसरे दिन इंडिया में 5.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इससे मूवी का कुल कलेक्शन ?8.60 करोड़ हो जाएगाहै। शनिवार 30 अप्रैल, 2022 को इसमें कुल 24.34त्न की बढ़ोतरी थी।
00