मनोरंजन

कैंसर पीड़ित छवि मित्तल ने कहा 17 जन्मों तक निभाना चाहती हूं साथ

छवि मित्तल इन दिनों बेहद तकलीफ से गुजर रही हैं। टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस का हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी हुई है। वह इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। छवि की शादी मोहित हुसैन से 17 साल पहले 29 अप्रैल को हुई थी। आज छवि और मोहित की शादी की सालगिरह है। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के खास मौके पर बेहद इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
छवि मित्तल ने साल 2005 में टीवी डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की थी। इनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशहाल है। छवि और मोहित एक बेटी और बेटे के माता-पिता है। छवि ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इससे निजात पाने के लिए उनकी सर्जरी हुई है, फिलहाल अभी अस्पताल में भर्ती हैं। छवि मित्तल ने आगे लिखा ‘लेकिन अगर आपको इसका रिग्रेट है तो भी मैं आपको सौ बार अपने लाइफ पार्टनर के रूप में चुनना पसंद करूंगी क्योंकि जिस तरह से आप मेरा ख्याल रखते हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई और रख सकता है। आज अपने साथ के 17 बरस हम हॉस्पिटल में मना रहे हैं, बॉन्डिंग और मजबूत हो रही है वहीं मेरा दर्द भी कम हो रहा है। अब आप मेरी ताकत और कमजोरी सब जानते हैं, तो क्या अगले 17 साल के लिए भी आपका हाथ मांग सकती हूं ? क्या कहते हैं ? आई लव यू, हैप्पी एनीवर्सरी’।