उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अशासकीय विद्यालयों की जांच की मांग

 श्रीनगर गढ़वाल

आरटीई कार्यकर्ता व भाजपा नेता कुशलानाथ ने जनपद पौड़ी में निजी, मान्यता प्राप्त एवं अशासकीय स्कूलों में नियुक्ति, निर्माण कार्यों एवं मान्यताओं की जांच की मांग की है। इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री को उनकी ओर से ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व में जनपद पौड़ी में कई स्कूलों को मान्यता दी गई, उन सभी स्कूलों की भौतिकी एवं स्थलीय भूमि भवनों की जांच होनी जरूरी है। साथ ही अशासकीय विद्यालयों में हुई नियुक्तियों की जांच उन्होंने एसआईटी से कराए जाने की मांग की है।