उत्तराखण्ड

चोरी की दो स्कूटी सहित नाबालिग गिरफ्तार

हरिद्वार

नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि शास्त्री वासुदेव जोशी पुत्र खिलानंद जोशी निवासी नई बस्ती रामगढ़ ने 29-30अप्रैल की रात्रि में उसकी स्कूटी चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं को सौपी गयी थी। इसी दिन लाल बहादुर पुत्र जयपाल निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल ने मायापुर क्षेत्र में उसकी स्कूटी एक्टिवा नंबर चोरी हो जाने के बाबत मुकद्मा दर्ज कराया था। चोरी हुए वाहनों की बरामदगी को लेकर गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैरियर नंबर 5 सुभाष नगर ज्वालापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर दो नाबालिग किशोर’’ निवासी सुभाष नगर, कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार से चुराई गई दोनों स्कूटियां बरामद कर ली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि 29-30 अप्रैल की रात्रि में वे बिना नंबर की मोटरसाइकिल से हरकी पैड़ी पर गए थे। उसके बाद खड़खड़ी क्षेत्र में जाकर उन्होंने सफेद रंग की एक एक्टिवा स्कूटी चोरी कर उसे सुभाष नगर ले गए थे। इसके बाद उन्होंने वापस आकर मायापुर क्षेत्र से नीले रंग की एक्टिवा स्कूटी चोरी कर ले गए थे। पकड़े जाने के डर से उन्होंने दोनों स्कूटीयों की नंबर प्लेट फेंक दी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चोरी की गयी दोनों स्कूटियां बरामद करने के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत, एसएसआई विनोद थपलियाल, एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं, कॉन्स्टेबल जितेंद्र शाह, जितेंद्र कुमार, शशिकांत त्यागी, सतीश नौटियाल शामिल रहे।