जौनपुर में महासू देवता का जागड़ा धूमधाम से मनाया गया
नई टिहरी
जौनपुर के नैनबाग तहसील के अंतर्गत बिरोड़ गांव में महासू देवता का जागड़ा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के कुल देवताओं की डोली और निशानों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु महासू महाराज के मंदिर में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने महासू देवता के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। जौनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध महासू देवता(राजा रघुनाथ) का जागड़ा पूर्व की वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। महासू देवता के जागड़ा में स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ऐसी मन्यता है जो भी श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा से महासू देवता के जागड़ा पर्व में आता है, उनकी जरूर मनोकामना पूरी होती है। बुधवार सुबह सात बजे मंदिर के महासू देवता की पूजा-अर्चना के साथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने महासू देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। दोपहर को महासू देवता की डोली मंदिर के मंदिर गर्भ गृह से बाहर लाई गई श्रद्वालुओं के दर्शनों के बाद डोली को ढोल दमाऊ के साथ यमुना नदी में स्नान के लिये ले जाया गया। स्थानीय निवासी गोविंद प्रसाद नौटियाल ने बताया कि महासू देवता की डोली को सायं पूजा अर्चना के बाद मंदिर में रखा जाऐगा। महासू देवता जागड़ा पर्व में पहुंचे राजपुर के विधायक खजान दास ने बीते वर्षों की इस बार भी ढोल बजाकर देवता का आह्वान किया।
थत्यूड़ में जागड़ा पर्व की धूम
थत्यूड़ के खेड़ा मल्ला में महासू देवता के नव निर्मित मंदिर में महासू देवता के जागड़ा पर्व की धूम रही, लोगों ने महासू देवता की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिये पचास हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा जौनपुर क्षेत्र के प्रत्येक गांव में देवी देवताओं के पौराणिक मंदिर है, जिनका संरक्षण किया जाना जरुरी है। मौके पर नरेश नौटियाल, सुमारी नौटियाल, आचार्य बाबूराम ,आचार्य पंकज नौटियाल, कमलनयन नौटियाल, इंद्रदेव डोभाल, मनोज गौड़, रेशा नौटियाल, सोहनलाल डोभाल, कमलेंद्र रावत, कुलवीर रावत, विरेंद्र सजवाण, वीरेंद्र चंदेल, राम प्रकाश योगी,राकेश सजवाण, विक्रम रावत, प्रताप रावत, महावीर आदि मौजूद थे।