टिहरी में अतिवृष्टि के बाद से 10 गांवों में बिजली संकट
नई टिहरी
जनपद में बीती 19-20 की मध्य रात्रि को कुमाल्डा क्षेत्र व उसके बाद घनसाली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से क्षेत्रों में दैवीय आपदा व भूस्खलन से कुल 76 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी। जिनमें से 66 क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। यह जानकारी देते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि कुमाल्डा एवं सकलाना क्षेत्रान्तर्गत कुल 49 क्षेत्रों में से पतलगढ़, कुण्डखाल, धारचूला(पतलगढ़), डौंक, ग्वाड़, कुमाई की छेल, खेटू, धाौलागिरी, नारायणगढ़, निहाल डण्डा, ककलियालगांव, डाण्डागां, जोगागांव, जैन्तवाडी, दुगडी, दुगडा, महेन्द्रपुर, तैलवाडी, मैलवानगांव, भरवाकाटल, कुमाल्डा, मटेथ, ल्वारखा, पगलियान, खरणगांव, जड़ीपानी, सिल्ला, घेना, तैछला, कठु की चाल, तुनेठा, श्रीपुर, सिल्ला(काटल), काटल, तेलफरा(ल्वारखा), सीतापुर(धौलागिरी), रगड़गांव, मुड्यागांव, सेरागांव, ऐरलगांव, कुण्ड, पसनी, देवधारी, बडेथ, लड़वाकोट, हलद्वाडी, बदवालगांव, बमेण्डी, सौन्दाणा में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। जबकि घनसाली क्षेत्रान्तर्गत कुल 7 क्षेत्रों में थार्ती गांव, थार्ती हरीजन बस्ती, थार्ती सिली, केदार फड़का, उड, थार्ती तैली, उठियाणा में तथा तपोवन क्षेत्रार्न्तगत कुल 10 क्षेत्रों में मटियाला, कट्टथा, वेगरा, अटाली, ब्यासी, कौडियाला, नोडू, काटल, मंजिल, सिंगटाली में भी विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कुमाल्डा एवं सकलाना क्षेत्रान्तर्गत भितनवालगांव, बिल्यागांव, कोठीगांव (खुडसालगांव) व मुड्यागांव-2 और घनसाली क्षेत्रान्तर्गत सरमोली तथा तपोवन क्षेत्रान्तर्गत धोडियागाला व डीन्डोली में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कार्यवाही गतिमान है। जबकि कुमाल्डा एवं सकलाना क्षेत्रान्तर्गत मार्ग खराब होने के कारण तौलियाकाटल, चिफल्डी व गवाली डाण्डा में अभी भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की जा सकी है।