उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चोरी की बाइक के साथ किशोर गिरफ्तार

काशीपुर

बाइक चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक भी बरामद कर ली है। 26 सितंबर को मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी अंकित कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। घटना के खुलासे के लिए गठित टीम गठित ने एक किशोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली। टीम में एसआई जयप्रकाश, एसआई कंचन पडलिया का. दिनेश त्यागी,कांस्टेबल मनोहर गंगोला आदि रहे।