मुख्य समाचारराज्यों से

केजरीवाल सरकार को खतरा कम

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से आप ने 62 और भाजपा ने 8 सीटें जीती थीं। दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है। इस लिहाज से भाजपा को यहां सरकार बनाने के लिए और 28 सीटों की जरूरत पड़ेगी। यानी उसे आप के कम से कम 28 विधायकों को तोड़ना पड़ेगा, जो ठश्रच् के लिए बेहद मुश्किल काम है। केजरीवाल ने 25 अगस्त को दावा किया कि आप के 8 विधायक गायब हैं। उन्होंने भाजपा पर आप के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया था। उनके दावे को सच भी मानें तो 8 विधायकों को तोड़ने के बाद भी भाजपा बहुमत से दूर ही रह जाती।