ट्रेन से कटकर अज्ञात ग्रामीण की मौत
रुड़की
जीआरपी को सूचना मिली कि रायसी लक्सर रेलवे ट्रैक पर करीब 45-50 साल के किसी ग्रामीण का शव पड़़ा है। इस पर जीआरपी के साथ ही आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पता चला कि शव जहां पड़ा है, वह क्षेत्र रेलवे पुलिस का नहीं, लक्सर कोतवाली का है। इसके बाद एसओ जीआरपी ममता गोला ने कोतवाली को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कार्रवाई। परंतु कोई उसे पहचान नहीं सका। पुलिस ने फिलहाल शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।