झगड़ा करने वाले दो लोगों पर कार्रवाई की
रुड़की
लक्सर के फतेहपर जुनार गांव में दो, तीन दिन पहले कुछ लोगों ने दूसरे परिवार के युवक से मारपीट की थी। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में मुकदमा लिखाया था। रविवार सुबह इसी को लेकर उनमें फिर कहासुनी होने लगी। सूचना पर दरोगा नरेंद्र सिंह तोमर व सिपाही अरविंद पटेल गांव पहुंचे और झगड़े पर उतारू अजीत पुत्र जगपाल तथा अजय पुत्र तीरथपाल को कोतवाली ले आए। पुलिस उन पर शांतिभंग की कानूनी कार्रवाई कर रही है।