मुख्य समाचारविदेश

कनाडाई रॉक बैंड ‘आर्केड फायर’ के प्रमुख सिंगर विन बटलर यौन शोषण के आरोप से घिरे

लॉस एजेलिस

मशहूर कनाडाई रॉक बैंड ‘आर्केड फायर’ के प्रमुख सिंगर विन बटलर यौन शोषण के गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। उनपर 4 लोगों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इनमें से तीन महिलाएं हैं जबकि एक अपनी जेंडर की पहचान नहीं बताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 महिलाओं ने आरोप लगाया कि विन बटलर और उनके बीच उम्र का बड़ा अंतर होते हुए भी उनका शोषण किया। एक अन्य ने आरोप लगाया की साल 2015 में बटलर ने 2 बार उनका यौन शोषण किया। इस शख्स ने अपने जेंडर का खुलासा नहीं किया है। हालांकि बटलर ने इस सभी आरोपों को खारिज किया है। बता दें कि बटलर साल 2001 में पत्नी रिजीन चौसांग्ने के साथ मिलकर इस बैंड को स्थापित किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विन बटलर और उनकी पत्नी रिजीन के आरोपों को खारिज किया है। बैंड के प्रतिनिधि ने कहा कि कहा कि वह इस मामले पर को प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि तीन महिलाएं ‘आर्केड फायर’ की फैंस थी। इन तीनों ने दावा किया कि बड़ा ऐज गैप होते हुए भी बटलर के साथ उनका सेक्सुअल इंटरेक्शन हुआ।
महिलाओं ने दावा किया कि साल 2016 और 2020 में उनका यौन शोषण हुआ। उस वक्त बटल 36 और 39 के थे और वह 18 और 23 की थीं। जबकि चौथे पीड़ित ने दावा किया कि बटलर ने 2015 में उनका यौन शोषण किया जब उसकी उम्र 21 साल थी और बटलर 34 साल के थे। चौथे पीड़ित ने बताया कि बटलर ने पहली बार उस वक्त यौन शोषण किया जब वह दोनों एक कार राइडिंग पर थे और दूसरी बार बटलर ने उन्हें घर दिखाने के बहाने उनका यौन शोषण किया। रिपोर्ट है कि पिचफोर्क ने उनके और बटलर के टेक्स्ट और इंस्टाग्राम मैसेंजर के स्क्रीनशॉट देखने का दावा किया है और उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ बात की है जिन्होंने कथित घटनाओं के बारे में सुनने का दावा किया है। अकाउंट में सभी चार लोगों ने क्रिप्टिक बातें की हैं। विन बटलर ने पीआरओ रीसा हेलर के जरिए इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इन चारों के साथ यौन संबंध थे। उन्होंने यह भी कहा कि ये संबंध सहमति से बने थे और इसकी पहले उन्होंने (बटलर) नहीं कही थी। बल्कि उन चारों ने पहल की थी।