मिजोरम में शिक्षक ने किया शर्मसार, यूनिफॉर्म उतरवा कर 6 वर्षीय छात्रा को निर्वस्त्र कर घर भेजा
आइजोल
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के दक्षिणी क्षेत्र में लुंगलेई जिले में यहां के थंगपुई गांव में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने शर्मसार करने वाली करतूत की जिससे लोगों में आक्रोश है। कक्षा 1 में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची की यूनिफॉर्म उतरवाकर उसे निर्वस्त्र कर घर भेज दिया। इस घटना का लोगों ने जमकर विरोध किया। आखिर आरोपी टीचर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। मामला 22 अगस्त का है। बच्ची की मां ने बताया कि स्कूल में एक लड़के ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसे तत्काल इलाज की जरूरत थी। हालांकि वह पढ़ाई नहीं छोड़ना चाहती थी और तीन दिन बाद 25 अगस्त को वह फिर स्कूल पहुंची। बच्ची डरी हुई थी। बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची के डर को देखते हुए वह उसे लेकर स्कूल पहुंचीं। उन्होंने उस लड़के को डांट लगाई और आगे से किसी बच्चे को तंग करने या मारपीट न करने की हिदायद दी। इधर स्कूल पहुंची टीचर को जब यह पता चला कि बच्ची की मां ने स्कूल में किसी छात्र को डांटा है तो वह नाराज हो गईं।
आरोप ही कि टीचर ने बच्ची को पूरी क्लास के सामने बुलाकर उसकी यूनिफॉर्म उतरवाकर अपने पास रख ली और बच्ची को नग्न कर घर भेज दिया। इधर बच्ची की मां उसे लेकर घर आई। बच्ची इस घटना पर इतना डर गई कि वह सदमे में है। पीड़िता का इलाज मिजोरम के लुंगलेई जिले के जॉन विलियम अस्पताल में चल रहा है। इधर यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। संविदा शिक्षक लालबियाकेंगी पर किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी रेक्स वंचावंग ने बताया कि केंद्र के सर्व शिक्षा अभियान के तहत भर्ती हुए लालबियाकेंगी को जिला बाल कल्याण समिति की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।