मोबाइल की दुकान पर जीएसटी टीम ने किया सर्वे
रुड़की।
कस्बा स्थित जिला पंचायत मार्केट में एक मोबाइल विक्रेता की दुकान पर सेल टैक्स विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची। घंटों अभिलेखों की पड़ताल की गई। इस दौरान कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर चले गए। जीएसटी की टीम की ओर से इन दिनों कई दुकानों में सर्वे किया जा रहा है। व्यापारी संगठन सर्वे का विरोध कर रहे हैं। विभाग का कहना है कि जो लोग जीएसटी नहीं दे रहे या बिक्री को नहीं बता रहे, वहां सर्वे किया जा रहा है। शुक्रवार को असिस्टेंट कमिश्नर दिनेश कुमार मिश्रा के साथ टीम मोबाइल की दुकान पर पहुंची। उन्होंने दुकान का स्टॉक चेक किया। उन्होंने बताया कि यह सर्वे पूरे प्रदेश में सामान्य प्रक्रिया के तहत चल रहा है। दुकानदारों का स्टॉक वेरिफिकेशन के तहत सर्वे किए जा रहे है। इसमें किसी भी दुकानदार को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। अगर कोई दुकानदार टैक्स के दायरे में आता है और वह टैक्स चोरी करता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। टीम में डिप्टी कमिश्नर अभय कुमार पांडेय, दिनेश कुमार मिश्रा, पुष्कर सिंह, सचिन आदि मौजूद रहे।