स्टील,कपड़ा व रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर की रेड, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना बरामद
मुंबई
महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 58 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं। आयकर विभाग ने डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की।
आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने ये कार्रवाई की और राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल हुए और छापेमारी में 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ।