उत्तराखण्ड

जसपुर में खिड़की काटकर दुकान से लाखों की चोरी

काशीपुर

खिड़की काटकर दकन्फेक्शनरी की दुकान में घुसे चोरों ने चार लाख की नगदी और चेक पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पंजाबी कॉलोनी निवासी जोगिंदर कुमार उर्फ श्याम की मेन बाजार में अग्रवाल सभा के पास गुलशन कन्फेक्शनरी नाम से एजेंसी एवं होलसेल की दुकान है। रविवार सुबह वह दकान दुकान पर पहुंचे तो भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था। गल्ले में रखा कैश और चेक गायब था। दुकान की तीसरी मंजिल की खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी। चोर इसी रास्ते दुकान के अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि चोर तड़के चार बजे दुकान में घुसे थे। उधर, चोरी की सूचना पर व्यापारी जुट गये। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरुण गहलोत, अनुराग अग्रवाल, अंकुर बंसल आदि ने कोतवाल से मुलाकात कर शीघ्र चोरी का खुलासा करने की मांग की। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। चोरी का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।