परेशान निवेशकों ने तहसील में जमा करवाए दस्तावेज
रुड़की
निवेशकों को निजी फाइनेंस कंपनियों में जमा उनकी रकम मिलने की उम्मीद जग रही है। इसी उम्मीद में बड़ी संख्या में निवेशकों ने तहसील में अपने दस्तावेज जमा करवाए। निवेशकों का कहना है कि प्रशासन की सक्रियता से उन्हें पैसा वापस मिलने की उम्मीद जगी है। कई निजी फाइनेंस कंपनियां लोगों का करोड़ों रुपये जमा करवाने के बाद लौटा नहीं रही हैं। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर पैसा वापस दिलाने की मांग की जा रही है। बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय में पहुंचे निवेशकों ने कंपनियों में जमा कराई गई धनराशि के दस्तावेज जमा कराए।