उत्तराखण्ड

नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का हरिद्वार पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत

हरिद्वार,

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सोमवार को हरिद्वार पहुंचने पर उनके स्वागत को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक की। भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की और हरिद्वार जनपद के सभी कार्यकर्ताओं से स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों में जुटने का आह्नान किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने बताया के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का छह स्थानों पर स्वागत किया जाएगा, तत्पश्चात वे हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन, गंगा आरती में प्रतिभाग करेंगे। जिसके पश्चात वह डाम कोठी पहुंचेंगे और जनपद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि सबसे पहले सप्तऋषि चुंगी पहुंचने पर भाजपा जिला पदाधिकारियों एवं मंगलौर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात दूधाधारी चौक पर रुड़की और हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। वैदिक मोहन आश्रम पर झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। सूखी नदी खड़खड़ी पर ज्वालापुर और भगवानपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। संत मंडल आश्रम के बाहर लक्सर और खानपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। भीमगोड़ा बैरिकेडिंग पर रानीपुर और पिरान कलियर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा और हरकी पैड़ी पर आरती प्रारंभ होने से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष द्वारा तिरंगा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्र, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, भाजपा नेता रानी देवयानी सिंह, मुनेश सैनी, राजपाल सिंह, मास्टर सत्यपाल सिंह, भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी उपस्थित रहे।