राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग वर्कशॉप से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिला : महाराज
पौड़ी। सोमवार को सतपुली में आयोजित समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विभिन्न राज्यों से पहुंचे चित्रकारों और स्कूली स्तर के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों में इस राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग वर्कशॉप से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को भी निखरने का मौका मिला है। इस मौके पर ललित कला एकेडमी के प्रोग्राम मैनेजर हिमांशु डबराल, एसडीएम सतपुली संदीप कुमार, सतपाल महाराज के पुत्र सुयश रावत, भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनिल बिष्ट, बृजमोहन रावत, सत्यराज नेगी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योगबंर पोली ने किया।