सुसवा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लामबंद हुए लोग
ऋषिकेश
सुसवा नदी को कचरा से मुक्त करने के लिए डोईवाला ग्रामीण क्षेत्र के लोग लामबंद हुए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम युक्ता मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार को डोईवाला के स्थानीय जनप्रतिनियों ने विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम युक्ता मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने बताया देहरादून की सुसवा नदी का कचरा खेतों में पहुंच रहा है। इसके साथ मोथरोवाला, दूधली क्षेत्र, नागल बुलंदावाला, सिमलास ग्रांट, बुल्लावाला आदि क्षेत्र के गांव लगते हैं। नदी का पानी पशुओं का पिलाया जाता है। लेकिन नदी का पानी प्रदूषित होने के कारण पशुओं की जान को खतरा हो गया। गंदे पानी की वजह से किसानों की फसल भी खराब हो रही है। सुसवा नदी के कचरे को साफ किया जाना जरूरी है। इस दौरान दरपान सिंह बोरा, ग्राम प्रधान दूधली श्याम सिंह, धामी, प्रमोद बोरा, सरदार जसविंदर सिंह, कुंदन सिंह, सर्वेश चौधरी, भूपेंद्र सिंह, आदेश पाल, गंगा प्रसाद, मनीष नैथानी आदि मौजूद रहे।