खेल

आईपीएल के क्वालिफायर मुकाबलों पर बारिश का साया मंडराया

मुम्बई

आईपीएल के 15 वें सत्र का पहला क्वालिफायर मुकाबला मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसमें अंक तालिका की नंबर एक टीम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। इस मैच पर हालांकि बारिश का साया मंडराने से आयोजक परेशान हैं।
क्योंकि शनिवाल को बारिश और तूफान के कारण स्टेडियम के मीडिय बॉक्स को काफी नुकसान हुआ था। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी यह सवाला उठने लगा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार बारिश और तूफान के कारण ईडन गार्डन में हुए नुकसान को देखने बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली भी स्टेडियम पहुंचे थे। उसके बाद गांगुली ने कहा कि मैच से पहले स्टेडियम को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा। पहले क्वालिफायर के दिन भी शाम के वक्त हल्की बारिश की आशंका है जिससे एक प्रकार डर बना हुआ है। आईपीएल के इस सत्र में अब तक लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले गये हैं जबकि क्वालिफायर और फाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में होने हैं।
टाइटंस और रॉयल्स के बीच होने वाले पहले के लिए आईपीएल के कोई रिजर्व दिन नहीं है। ऐसे में अगर खराब मौसम के कारण मैच नहीं हुआ तो गुजरात सबसे ज्यादा अंक होने के कारण सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं दूसरे नंबर की टीम रॉयल्स दूसरे क्वालिफायर में खेलेगी। इसमें उसका सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा। एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर के कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं अगर यह भी बारिश के कारण नहीं पाया तो लखनऊ दूसरे क्वालिफायर में पहुंचेगी।