ग्राहक ने पूछा, श्आपके केक में अंडा हैश्, बेकरी वाले ने केक पर ही लिखा हां श्आपके केक में अंडा हैश्
नागपुर
नागपुर में एक व्यक्ति के साथ ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, यहां कपिल वासनिक नामक एक शख्स ने फेमस बेकरी से केक ऑर्डर किया और उसके साथ एक जानकारी मांगी। लेकिन उसके सवाल का जवाब जिस तरह मिला वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कपिल शहर की एक फेमस बेकरी स्टोर से केक मंगवाना चाहते थे। उन्होंने केक का ऑर्डर ऑनलाइन ऐप के जरिए दिया। वहां उन्होंने मैसेज ड्रॉप करके पूछा श्क्या इस केक में अंडा है?श्
जब उनका केक डिलीवर हुआ तो उस पर नाम की जगह कुछ और ही लिखा था। और जो भी उस केक पर लिखा था वो काफी हैरान करने वाला और मजेदार था। उनके केक पर लिखा था- श्इस केक में अंडा हैश्। यानी वो जिस बात का जवाब ऐप पर ही जानना चाहते थे, उसका जवाब बेकरी वालों ने केक पर लिख भेजा। ट्विटर पर कपिल वासनिक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उसने कहा कि जब उसने ये केक देखा तो उसके पास कहने को कुछ भी नहीं था।
कपिल के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसे अब तक 1 लाख 39 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 15 हजार के करीब रीट्वीट्स हो चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, श्आप बेकरी को भी टैग क्यों नहीं करते? एग का एग और वेज का वेज हो जाएगा।श् दूसरे यूजर ने लिखा, श्तुम ऐसे पहले शख्स नहीं हो, जिसके साथ ऐसा हुआ है।श् एक अन्य यूजर ने लिखा, श्अब रेस्टोरेंट्स रोबोट को नौकरी पर रखने लगे हैं।श् तीसरे यूजर ने लिखा, श्इस तस्वीर ने सभी मीम्स को पीछे छोड़ दिया।श् वाकई इसे कहते हैं शानदार और यादगार वाक्या।