रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया कांवड़ सेवा शिविर
कांवड़ियों की सेवा करने वालों पर होती है भगवान शिव की कृपा: परमिन्दर
हरिद्वार
कांवड़ मेले में गंगा जल लेने हरिद्वार आ रहे शिवभक्तों की सेवा के लिए तमाम संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन की और से शिविर का आयोजन किया गया है। बस स्टैण्ड स्थित एसोसिएशन के कार्यालय पर आयोजित किए गए शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सभासद एवं एसोसिएशन के संरक्षक सुभाषचंद ने किया। इस अवसर पर सुभाषचंद ने कहा कि कांवड़ मेले में देश के विभिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़िएं गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने कांवड़ियों के चरण धोकर सभी को सेवा करने का संदेश दिया है। इसलिए सभी का दायित्व है कि कांवड़ियों को अतिथी समझते हुए उनकी सेवा करे। जिससे कांवड़िएं हरिद्वार की सुखद स्मृति वापस लेकर जाएं। रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष परविन्दर कुमार ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से आयोजित कांवड़ सेवा शिविर त्रयोदशी को जलाभिषेक तक चलेगा। शिविर में कांवड़ियों को चाय, नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हरिद्वार की पहचान है। सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। धर्मनगरी में होने वाले विभिन्न स्नान पर्वो पर रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन प्रशासन को सहयोग करने के साथ श्रद्धालु भक्तों की सेवा में भी योगदान करती है। कांवड़ियों की सेवा करने वालों पर भगवान शिव कृपा करते हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने व विभिन्न राज्यों से आने वाले लाखों शिवभक्त कांवड़ियों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। सड़क, शौचालय, पेयजल, सुरक्षा आदि तमाम सुविधाएं कांवड़ियों को उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लक्की, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन, सचिव कमल, संगठन मंत्रीसतीश, हैरी राठौर, धन सिंह, सुभाष, धर्मेन्द्र चावरिया, कपिल विश्नोइ्र, नवीन तेश्वर, नरेश लाला, प्रेमकुमार, सीताराम आदि मौजूद रहे।