उत्तराखण्ड

सिपाही से मारपीट में कार चालक पर केस

सिपाही के साथ मारपीट को लेकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह गलत लेन में कार चला रहा था। जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन रही थी। सही लेन पर कार चलाने को कहा तो उत्तेजित होकर पुलिस कांस्टेबल को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। डालनवाला इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि थाने में कांस्टेबल रविन्द्र की तहरीर के आधार पर कार चालक शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चीता पुलिस में तैनात कांस्टेबल रविन्द्र सिंह सोमवार को कांस्टेबल नरेश के साथ ड्यूटी के दौरान गश्त में थे। स्कूल की छुट्टी के दौरान दोनों हाथी बड़कला क्षेत्र में थे। करीब 2:25 बजे इनोवा कार चालक ने दिलाराम चौक जाने वाले वाहनों के सामने अपनी कार को खड़ा कर दिया। इस वजह से दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। कांस्टेबल नरेश कुमार ने इनोवा चालक शुभम कुमार पुत्र सूर्य भूषण कुमार निवासी ग्रीन पार्क बल्लुपुर रोड देहरादून को वाहन अपनी लेन में लें जाने और सड़क के किनारे करने को कहा। शुभम कुमार ने उत्तेजित होकर नरेश लेखवार के साथ मारपीट व गाली ग्लोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि, इनोवा चालक ने मारपीट भी की। जिससे नरेश लेखवार नीचे सड़क पर गिरे गए। नरेश लेखवार को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल नितिन बिष्ट, पीआरडी चमन सिंह और जनता के सहयोग से शुभम कुमार को काबू किया गया।