विधायक नेगी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
नई टिहरी
कफलोग धार मंडल में आगाज क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक ताकत के लिए खेल जरूरी हैं। युवाओं को खेलों में व्यवसायिक तत्व को तलाशते हुए खेलना होगा। इस मौके पर विधायक नेगी ने नशे को लेकर भी सचेत रहने अपील करते हुए युवाओं से कहा कि बुरे व्यसनों से बचते हुए शारीरिक क्षमता व दक्षता को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। इस अवसर पर आगाज क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष सोबन सिंह, उपाध्यक्ष शेर सिंह, मुख्य संयोजक महावीर सिंह, सरजीत सिंह, दिनेश सिंह, महावीर, धनवीर नेगी आदि मौजूद रहे।