चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने पर दून महिला पर केस
देहरादून
सोशल मीडिया पोर्टल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने पर दून की महिला की खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एसएसआई कोतवाली प्रदीप रावत की तरफ से यह केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के तहत टिप लाइन पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी आदि की निगरानी की जाती है। इस दौरान सामने आया कि कोतवाली क्षेत्र की बालेश्वरी देवी नाम की महिला के मोबाइल आईपी एड्रेस से वीडियो अपलोड हुई। उसकी तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।