बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना ही लक्ष्य : गोपाल अरोड़ा
हरिद्वार
शिवालिक नगर, भेल, सिडकुल, बहादराबाद क्षेत्र के अभिभावकों की सुविधा के लिए शहर के प्रसिद्ध न्यू रेनबो यूनिफॉर्म की शिवालिक नगर ब्रांच में स्कूल यूनिफॉर्म के साथ औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों की वर्दी भी उपलब्ध होगी। न्यू रेनबो यूनिफॉर्म के स्वामी गोपाल अरोड़ा एवं राघव अरोड़ा ने बताया कि शिवालिक नगर एवं बहादराबाद क्षेत्र में कई स्कूल हैं। जिनमें पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को ड्रैस व अन्य सामान लेने के लिए उनकी ज्वालापुर स्थित दुकान पर आना पड़ता था। स्कूलों में नए सत्र की शुूरूआत पर ज्वालापुर में भारी भीड़भाड़ के चलते अभिभावकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए अभिभावकों द्वारा शिवालिक नगर क्षेत्र में एक अन्य ब्रांच खोलने की डिमांड की जा रही थी। शिवालिक नगर में ब्रांच खुलने से अभिभावकों को सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे डीपीएस, बीएमएल मुंजाल, ऑक्सफोर्ड, शिवडेल पब्लिक स्कूल, पुलिस मार्डन स्कूल सहित तमाम स्कूलों, चिन्मय डिग्री कालेज, केयर कालेज के छात्रों की ड्रैस, स्कूल बैग, वाटर बॉटल, रेन कोट आदि भी उपलब्ध कराए गए हैं। गोपाल अरोड़ा ने बताया कि सिडकुल में स्थापित कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों की वर्दी भी नयी ब्राचं में उपलब्ध करायी गयी है। जल्द ही हरिद्वार के अन्य क्षेत्रों में भी ब्रांच खोलकर स्कूली बच्चों को बेहतर से बेहतर ड्रैस उपलब्ध करायी जाएगी। गोपाल अरोड़ा ने कहा कि अभिभावकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि न्यू रेनबो यूनिफॉर्म की नयी ब्रांच में एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं अभिभावकों को मिल सकेंगी। गोपाल अरोड़ा अनुभवी व्यापारी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति उनका व्यवहार हमेशा ही सकारात्मक रहता है। राजेश कुमार ने गोपाल अरोड़ा व राघव अरोड़ा को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि शोरूम में अधिवक्ताओं की ड्रैस भी उपलब्ध है। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोगों ने गोपाल अरोड़ा व राघव अरोड़ा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।