उत्तर प्रदेश

पुलिसकर्मी ने बचाई डूबते श्रद्धालुओं की जान, गंगा स्नान के समय डूब रहे थे मां व पुत्र

विन्ध्याचल

गंगास्नान करते समय डूब रहे श्रद्धालु मां व उसके किशोर पुत्र को मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी  ने सकुशल बचा लिया। जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद से मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन को आई सुशीला देवी व उसका बारह वर्षीय पुत्र अभिषेक दीवानघाट घाट पर गंगास्नान करते समय डूबने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय कोतवाली में तैनात सिपाही प्रमोद तिवारी ने मुस्तैदी के साथ अविलम्ब गमछा इत्यादि फेंककर उक्त दोनों श्रद्धालुओं की जान बचाई। मौके पर उस समय स्नानार्थियों की  भीड़ ने पुलिसकर्मी की बहादुरी की जमकर प्रसंशा की।