उत्तराखण्ड

अग्निपथ योजना के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन 

श्रीनगर गढ़वाल

केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाये जाने के विरोध में श्रीनगर में एसएफआई संगठन द्वारा श्रीनगर बाजार से एचएनबी गढ़वाल विवि के गेट तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तत्काल सरकार से उक्त योजना वापस लिये जाने की मांग की है। प्रदर्शन को देखते हुए श्रीनगर गोला पार्क में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया था। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद शांत हो गये थे।