उत्तराखण्डमुख्य समाचार

लधियाघाटी की मीनाक्षी बिनवाल को शिक्षा में स्वर्ण पदक

चम्पावत। कुमाऊं विवि नैनीताल से शिक्षा स्नातक बीएड में मीनाक्षी बिनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी का मान बढ़ाया है। चम्पावत जिले के दूरस्थ लधिया घाटी के बिनवाल गांव में जन्मी मीनाक्षी बिनवाल बचपन से ही मेधावी रही हैं। मीनाक्षी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, भाइयों एवं अपने गुरुजनों को दिया है। मीनाक्षी के पिता वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म में हिंदी अध्यापक हैं। जबकि माता रेवती बिनवाल कुशल गृहिणी के रूप में चोरगलिया, नैनीताल में कृषि कार्य करती हैं। मीनाक्षी आगे चलकर उच्च शिक्षा में मुकाम पाना चाहती हैं। मीनाक्षी की उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी है।