उत्तराखण्ड

सड़कों के गड्ढा मुक्त नहीं होने पर सीएम धामी ने जताई कड़ी नाराजगी

पौड़ी। सोमवार को पौड़ी में आयोजित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी तक सड़कों के गड्ढा मुक्त नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। सीएम ने साफ कहा कि एक नहीं बल्कि तीन बार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कहा गया लेकिन अभी भी इससे जुड़ी शिकायतें कम नहीं हुई है। सीएम ने एक फिर लोनिवि अफसरो को चेतावनी देते हुए कहा इस कार्य में अब लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि इसके लिए यदि बजट की जरूरत हो तो बजट दिया जाएगा। लेकिन काम समय से पूरा होना चाहिए।
विकास भवन में आयोजित बैठक में सीएम ने पेयजल महकमे के अफसरों से कहा कि शिकायतें आ रही है कि केवल नल लगा दिया गया लेकिन उस पर पानी नहीं है। इसका दुष्प्रचार हो रहा है और सरकार की छवि धुमिल हो रही है। अफसरों ने कहा कि यह पहले फेस में काम हुआ है। दूसरे फेस की शुरूआत है, जिस पर सीएम ने कहा कि अफसरों को चाहिए वह लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी दे ताकि ऐसा दुष्प्रचार न हो। डीएम पौड़ी को भी ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया।
सीएम ने कमिश्नर गढ़वाल को भी विकास कार्यों की मॉनटरिंग के लिए कहा। पेयजल की समीक्षा करते हुए सीएम ने गर्मियों के मद्देनजर, पेयजल किल्लत वाले इलाकों के लिए अभी से प्लान तैयार करने को कहा। वन महकमे को कहा कि लोग मुआवजे के लिए चक्कर न काटे इस पर ध्यान दिया जाए। हैली सेवाओं पर चर्चा के दौरान कोटद्वार में सेवाओं के विस्तार के लिए कहा। बैठक में पूर्व विधायक मुकेश कोली ने सीता माता सर्किट योजना को शुरू करने की मांग रखी।