उत्तराखण्डमुख्य समाचार

उत्तराखंड राज्य में गोरखालैण्ड की मांग औचित्यहीनः यशवीर

देहरादून

जागरूक बनो आवाज उठाओ संगठन के संयोजक यशवीर आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य में गोरखालैण्ड की मांग करना औचित्यहीन है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी भाग को जाति धर्म संप्रदाय आदि के नाम पर बांटने की मांग अनुचित ही होती है।केवल भौगोलिक दृष्टिकोण से अच्छे प्रशासन के लिए ही बड़े क्षेत्रफल वाले राज्यों का विभाजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बैठकर गोरखालैंड की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपना औचित्यहीन और यह प्रदेश और देश हित मे नहीं, हमारा संगठन इसकी निन्दा करता है।