बास्केटबॉल में दयानंद हाउस जीता
हरिद्वार
गुरुकुल कांगड़ी विवि के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से बास्केटबॉल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मैत्री बास्केटबॉल मैच श्रद्धानंद हाउस और दयानंद हाउस के बीच खेला गया। योग एवं शारीरिक शिक्षा के पूर्व डीन एवं अध्यक्ष प्रो. आरकेएस डागर ने मुख्य अतिथि के रूप मे मैच का उद्घाटन किया। मैत्री मैच में दयानंद हाउस ने श्रद्धानंद हाउस को 40-35 के अन्तर से हराया। प्रो. डागर ने कहा कि फिट रहने के लिए प्रत्येक उम्र के व्यक्ति को खेलों के साथ जुड़ना चाहिए। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल डॉ. अजय मलिक ने इस दिन को बास्केटबॉल खिलाडि़यों, प्रेमियों तथा छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय पांच बार विश्वविद्यालय स्तर की उत्तर क्षेत्र तथा अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर चुका है। डॉ. शिवकुमार चौहान ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल मिश्रा ने किया।