उत्तराखण्ड

अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में रोष ,प्रदर्शन

पिथौरागढ़

डीडीहाट में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर डीडीहाट के युवाओं में रोष व्याप्त है। यहाँ युवाओं ने रैली के साथ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को डीडीहाट में युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन करते हुए रामलीला मैदान से तहसील परिसर तक रैली निकाली। तत्पश्चात युवाओं ने परिसर पर जमकर नारेबाजी की। यहाँ पहुँच कर युवाओं ने टी ओ डी का पुतला फूंका।  युवाओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए तहसीलदार हिमांशु जोशी को ज्ञापन सौंपा।