विधायक धन सिंह हुए नागराजा मंदिर की पूजा में शामिल हुये
नई टिहरी
टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी उनियाल-पुरसोल गांव में भगवान नागराजा मंदिर के पूजन कार्यक्रम में शामिल हुये। इस मौके पर विधायक डा नेगी ने कहा कि चम्बा शहर के नजदीक स्थित यह गांव 20 साल से सडक़ से वंचित था। जिसके लिए 47 लाख स्वीकृत करवाकर मखलयानु चेक होते हुये उनियाल-पुरसोल गांव तक 5 किमी सडक़ का निर्माण तत्परता से ग्रामीणों की भावनाओं के अनुरूप करवाया गया। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सहूलियत मिल रही है। विधायक ने कहा कि गांव को सडक़ों से जोडऩे के साथ ही हल घर नल योजना और हर बुथ को कोरोना मुक्त करवाने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन करवाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान गौरव गुसाईं, मंडल मंन्त्री बबलू कुंवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज बरवान, गोपाल सिंह मखलोगा आदि मौजूद रहे।