उत्तराखण्ड

सेलाकुई में तीन घंटे गुल रही बिजली

विकासनगर

एक ओर उमस भरी आग उगलती गर्मी और दूसरी तरफ सेलाकुई में शनिवार को तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही है। भरी दुपहरी में बिजली पानी गुल होने से लोग बेहाल रहे। गर्मी से बेहाल लोग गर्मी के मारे न तो बाहर निकल पाये और घरों के अंदर रहना भी लोगों का मुश्किल हो गया। शनिवार सुबह साढे नौ बजे सेलाकुई क्षेत्र में अचानक बिजली गुल हो गयी। जिसके बाद दोपहर साढे बारह बजे बाद ही लोगों को बिजली के दर्शन हो पाये। इस दौरान गरम लू के थपेडों के साथ आग उगलती गरमी से लोग बेहाल रहे। बिजली गुल रहने के कारण पानी की आपूर्ति भी ठप रही। जिससे लोग गर्मी के मौसम में तीन घंटे तक बिना बिजली पानी के बेहाल रहे। घरों के बाहर जहां धूप आग उगल रही थी। गरम हवाओं के साथ लू के थपेडों से लोग परेशान रहे। वहीं बिजली पानी की आपूर्ति ठप रहने के कारण घरों के अंदर भी लोग बेहाल रहे। तीन घंटे तक लोग बिना बिजली पानी के गरमी के मारे बिलबिलाते रहे। तर बतर पसीने के मारे लोग पानी पानी होते रहे। बिजली की आपूर्ति बंद रहने से लोगों के व्यावसायिक कार्य प्रभावित हुए। खासकर इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रॉनिक्स से सबंधित कारोबार प्रभावित रहा। ऊर्जा निगम ने बिना किसी पूर्व सूचना के ही कटौती रखी। उधर ऊर्जा निगम के एसडीओ सेलाकुई का कहना है कि रोस्टिंग के चलते आपूर्ति बंद रही। कहा कि साढे बारह बजे आपूर्ति सुचारू कर दी गयी।