उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

ग्राफिक एरा में छात्रों ने सीखा हाट एयर बैलून बनाना

देहरादून

ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं को हाट एयर बैलून बनाना सिखाया जा रहा है। इसके लिए एक विशेष कार्यशाला गुरुवार से शुरू हो गई।कार्यशाला में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आईआईटी बाम्बे के डा. राजकुमार पंज ने हाट एयर बैलून के डिजाइन, उसके प्रकार और सामग्री पर चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हाट एयर बैलून आमतौर पर मनोरंजन प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाते हैं। साथ ही उन्होंने इसके आकार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका आकार एक विशाला थैला नूमा होता है। जैसे ही गर्म हवा ऊपर उठती है वह बैलून में भर जाती है और उसे ऊपर की तरफ हवा में उठा देती है। उन्होंने इसके कार्य करने के सिद्धांतो पर भी प्रकाश डाला। आज कार्यशाला के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने हाट एयर बैलून बनाने की तकनीके सीखी। कार्यशाला का आयोजन आर्बिट क्वेस्ट क्लब के साथ ग्राफिक एरा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग ने मिलकर किया। कार्यशाला में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के एचओडी डा. सुधीर जोशी, फैकल्टी कोआर्डिनेटर डा. रित्तिक, डा. राजेश वर्मा और डा. पुनीत गुप्ता भी उपस्थित रहे।