उत्तराखण्ड

बिजली चोरी में 18लोगों पर केस

डकी। ऊर्जा निगम ने दो गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को बिजली चोरी करने के आरोप में पकड़ा। जेई ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा झबरेड़ा स्थित उपखंड अवर अभियंता संदीप कुमार तथा विजिलेंस टीम द्वारा क्षेत्र के दो गांव में विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ छापामार कार्यवाही की। इस दौरान गांव अकबरपुर झोझा निवासी ताहिर, ललित, इस्लाम, अनीश, हयात, असलम तथा गांव झबरेडी निवासी विनोद, अमित, सुभाष, धर्मवीर, ओम सिंह, जयपाल, सुधीर, प्रवीण, अमीरचंद, अमित, काला, वेदपाल एलटी लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे। उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया। अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि सभी के केबल जब्त कर लिए गए हैं तथा उक्त सभी के खिलाफ संबंधित थाने में तहरीर दी गई है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर उक्त सभी लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।