उत्तराखण्ड

संदिग्ध हालात में ग्रामीण लापता

रुडकी। जहाजगढ़ गांव निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाने पर पुलिस को तहरीर दी गई। क्षेत्र के गांव जहाजगढ़ निवासी 45 वर्षीय अनिल कुमार 11 जुलाई को लापता हो गए थे। जिसको परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कोई सूचना नहीं मिल पाने पर परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर तलाश करने की मांग की। पुलिस ने महिला रानी देवी की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर दी है। उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है।