उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

सीटू का केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 127वें जन्मदिवस पर सीटू जिला कमेटी हरिद्वार ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को 10 सूत्रीय मांग और निजी उद्योगों के पीड़ित कर्मचारियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सीटू के अध्यक्ष पीडी बलूनी ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सीटू की 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान महेंद्र प्रसाद जखमोला, इमरत सिंह, राजकुमार, संदीप कुमार, शांति शर्मा, सरला रावत, सरिता लोधी, पप्पल सिंह, राकेश कश्यप आदि शामिल रहे।