गौवंश अवशेष मिलने पर हरकत में आई पुलिस, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार
सोमवार को श्यामनगर कॉलोनी में मिले प्रतिबंधित मांस के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को चिन्हित किया जाएगा। सोमवार को श्यामनगर कॉलोनी में प्रतिबंधित मांस मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया था। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा की अगुवाई में कॉलोनी वासियों ने हरिद्वार-ज्वालापुर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया था। अवशेष को मौके पर लेकर धरने पर बैठे लोगों का आरोप था कि जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए अवशेष फेंके गए है। ज्वालापुर पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया था, जिसके बाद जाम खुला था।