उत्तराखण्डमुख्य समाचार

रुड़की में गो तस्करों ने पुलिस से की हाथापाई

रुड़की

प्रतिबंधित मांस की तस्करी को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम से तस्करों ने हाथापाई कर दी। पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर किसी तरह तस्करों पर काबू पाया। मौके से कटान उपकरण, 165 किलो प्रतिबंधित मांस, 3 दुपहिया वाहन और 15 मवेशी बरामद किए हैं। तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक की गिरफ्तारी के प्रयास को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। मौके से जिंदा मवेशियों को बरामद कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड के उप निरीक्षक शरद सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील सैनी, कांस्टेबल राजेंद्र, प्रवीण सैनी और गंगनहर कोतवाली के कांस्टेबल प्रीतम सिंह और हंसराज ने दिलशाना वाली गली तेलीवाला में गोकशी को लेकर छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहे लोगों ने टीम के साथ धक्का-मुक्की कर हाथापाई कर दी। टीम ने किसी तरह बल प्रयोग कर तस्करों पर काबू कर उन्हें दबोच लिया। उप निरीक्षक नवीन कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर बीएल भारती ने बताया कि शराफत पुत्र रिफाकत, आमिर पुत्र स्व.उमर निवासी बिलाल मस्जिद के पास तेल्लीवाला और नूर अहमद उर्फ हाथी पुत्र मौ. रमजान निवासी मुसई थाना पैकलिया तहसील हररैया जनपद बस्ती यूपी हाल तेल्लीवाला को गिरफ्तार कर लिया। मौके से करीब 165 किलो प्रतिबंधित मांस, कटान उपकरण, तीन दुपहिया वाहन और पंद्रह मवेशी बरामद किए हैं। जबकि मकान मालिक रिफाकत पुत्र मोहम्मद इश्तियाक, निवासी दिलशाना वाली गली तेलीवाला कोतवाली गंगनहर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। रिफाकत की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।