बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला धरा
रुड़की
पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक पर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। शुक्रवार रात भगवानपुर पुलिस खानपुर चौक पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक वहा पहुंचा। जिसे पुलिस ने रोककर बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा। लेकिन युवक कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने बाइक भगवानपुर के एक युवक से खरीदी थी उसके कागज नहीं थे। जिस पर उसने फर्जी नंबर की प्लेट लगा ली। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम शाहरुख, निवासी सिकरौडा, ढाली के पास थाना भगवानपुर बताया। इंस्पेक्टर राजीव रौथान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।