उत्तराखण्डमुख्य समाचार

रुड़की में आंबेडकर जयंती पर निकाली शोभायात्रा

रुड़की

डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर निगम के पास रविदास घाट से बेलड़ा के रविदास मंदिर तक निकली। जय भीम समिति और रविदास समिति की ओर से रविदास घाट से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न जिलों से म्यूजिक डीजे शामिल रहे। इसमें बाबा साहब, महात्मा बुद्ध, राधाकृष्ण आदि की सुंदर झांकियां सजाई गई। युवा डीजे पर देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। शोभायात्रा प्रेम मंदिर रोड, हरिद्वार रोड, मलकपुर चुंगी होकर बेलड़ा के रविदास मंदिर पर संपन्न हुई। इस अवसर पर समाज के युवा नीली पगड़ी और नीले झंडे के साथ नजर आए। जय भीम समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बाबा साहब की जयंती पर दूसरी बार विशाल शोभायात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे।