उत्तराखण्ड

मुझे हरिद्वार में स्थापित करने वालों में मुख्य व्यक्ति स्वामी कर्मवीर गुर्जर — यतिस्वरानंद

हरिद्वार –

गुर्जर धर्मशाला हरिद्वार में गुर्जर समाज की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में हरिद्वार की गुर्जर प्रतिभा हुए समाजसेवियों के साथ-साथ राजनैतिक रूप से आगे बढ़ रहे युवाओं को सम्मानित किया गया । वर्तमान में हरिद्वार जनपद में तथा संपूर्ण प्रदेश में गुर्जर समाज के लोग विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर विद्यमान है। प्रदेश की विभिन्न पार्टियों में अनेक युवा नेता गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वर्तमान में अनेक पार्षद,समितियों के अध्यक्ष पदों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों में गुर्जर समाज के युवा अग्रणी होकर आगे बढ़ रहे हैं प्रदेश में अनेक राजनेता अधिकारी समाजसेवी व पत्रकार अपनी कर्मठता निष्ठा व ईमानदारी से प्रदेश के विकास में संलग्न है इन पदों पर आसीन गुर्जर समाज के युवाओं में नवीन ऊर्जा और शक्ति का संचार करने तथा समाज के नवयुवाओं को प्रेरित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। संपूर्ण देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी गुर्जर अपनी वीरता और पराक्रम के लिए प्रसिद्ध है। गुर्जर शासकों की वीरता का इतिहास स्वर्गीय में अक्षरों मैं विद्वान है। जिससे निरंतर गुर्जर समाज प्रेरणा देता है गुर्जर समाज संगठित होकर देश में प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्व है। हमारा यह संकल्प जन जन तक पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है
कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे युवाओं को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया सम्मानित सभी युवाओं ने संकल्प किया कि हम समाज में प्रदेश के विकास के लिए अवनीश प्रयास करेंगे सम्मानित युवाओं ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे गुर्जर समाज ने हमें सम्मानित कर और आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी यतीष्वरानंद स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री की उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह संयुक्त सचिव गृह उत्तराखंड सरकार की उपस्थिति रहे। सभा को संबोधित करते हुए ।

नरेश जेनर ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास गौरवशाली है यह जाति राष्ट्रीयता से ओतप्रोत है रविंदर ने कहा कि उत्तर भारत में अरबों के आक्रमण से गुजर राजाओं ने ही जनता की सुरक्षा की थी आज यदि इस क्षेत्र में भारतीय संस्कृति जीवित है तो इसका श्रेय गुर्जर शासकों को जाता है मुख्य अतिथि स्वामी यतीष्वरानंद ने कहा गुर्जर जाति ईमानदार और पराक्रमी है यह सत्य का पक्ष लेने वाली जाती है मेरी विधानसभा क्षेत्र में अनेक गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है उनसे मिलने पर मुझे इस जाति की बहादुरी और राष्ट्रभक्ति का परिचय होता है स्वामी यतीष्वरानंद ने कहा कि मुझे हरिद्वार में स्थापित करने वालों में मुख्य व्यक्ति स्वामी कर्मवीर गुर्जर सन्यासी हैं आज सही को सही कहने का साहस केवल गुर्जर जाति में है गुज्जर समाज हरिद्वार ने आज मेरा सम्मान किया है यह मुझे सदा याद रहेगा मेरा विभाग किसानों से जुड़ा है किसानों की कोई भी समस्या होगी उसका समाधान शीघ्र किया जाएगा

ओंकार सिंह ने कहा की गुर्जर समाज को शिक्षा क्षेत्र में उन्नति करनी चाहिए हमें महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए गुर्जर महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष जगपाल सिंह ने कहा कि हरिद्वार में गुर्जरों को अभी तक उचित सम्मान नहीं मिला है हमने कई वर्षों से गंगा पर गुर्जर घाट के लिए प्रयास किया था पर सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया स्वामी यतीष्वरानंद ने गंगा पर गुर्जर घाट बनवाने का आश्वासन दिया है कार्यक्रम का संचालन राजेश साधना व रविंद्र कुमार ने किया इस अवसर पर स्वामी यतीष्वरानंद ने हरिद्वार जनपद के गुर्जर समाज के भाजपा पदाधिकारी, पार्षद वह समाजसेवी तथा पत्रकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हितेश, रामकुमार, डॉ प्रदीप, पंकज, पवन, मदनपाल सिंह, राहुल बैसला, नरेश जेनर, सुरेश जैनर, संजय खटाना, जोगेंद्र मावी, विकास, जितेंद्र आदि हरिद्वार जनपद के गुर्जर समाज के गण मान्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे।