उत्तराखण्ड

व्यापारियों ने दिया मातृ सदन को समर्थन

हरिद्वार

प्रदेश व्यापार मंडल (चौधरी) के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में गंगा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने की घोषणा करने वाले अनशनरत स्वामी शिवानन्द सरस्वती और आत्मबोधनानंद को अपना समर्थन दिया। संजीव चौधरी ने कहा की स्वामी शिवानन्द का जीवन देश व धर्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। स्वामी शिवानंद से प्राण देने के संकल्प को वापस लेने की अपील की गई। व्यापारी नेता ने राज्य व केंद्र सरकार से अनशन कर रहे संतों से वार्ता करने की मांग की है। कहा कि गंगा के संरक्षण के लिए सरकार को कठोर निर्णय लेने होंगे। सालों से मातृ सदन गंगा संरक्षण को लेकर आंदोलित है। समर्थन देने वालों व्यापारी नेताओं में संजीव कुमार, विजय धीमान, सुरेश मखीजा, विकास बोहरा, अरविन्द चौधरी, विपिन राणा, दीपक काला, पुष्पेंद्र गुप्ता, मिथिलेश वर्मा व जगदीप भारद्वाज आदि शामिल रहे।