गंदगी से निजात दिलाने की उठाई मांग
पौड़ी। न्यू कालोनी लोअर बाजार के निवासियों ने गंदगी से निजात दिलाने की मांग उठाई है। लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर रास्ते के पास स्थित नाले को ढकने की मांग उठाई है। गुरुवार को डीएम से मिलने आए लोगों ने कहा कि न्यू कालोनी लोअर बाजार को जाने वाले रास्ते में स्थित नाले में गंदगी होने से आवाजाही करने में परेशानियां हो रही है। नाले के आसपास रास्ते में नगरपालिका प्रशासन द्वारा समुचित सफाई नहीं की जाती है और कई लोगों द्वारा सीवर लाइन भी नाले में डाली गई है। नाले में दुर्गंध होने से बुजुर्गो, बच्चों को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां पर गंदगी होने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कहा कि इससे पूर्व भी नगरपालिका प्रशासन से कई बार समस्या के हल की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने नाले को ढककर यहां पर समुचित सफाई करने की मांग डीएम से की है। ज्ञापन देने वालों में सावित्री बमराड़ा, रीना, प्रमिला, राजेश्वरी देवी, सीमा, प्रभा, रेशमा, नीलम काला, आरती नेगी, रजनी देवी, हेमवती रावत आदि शामिल थे।