उत्तराखण्ड

संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है : सीएमओ

नई टिहरी। तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य महकमें ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए ब्लाक स्तर के स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिसके लिए जनपद में बाल रोग विशेषज्ञों की कमी भी बनी हुई है।
सीएमओ डा संजय जैन ने बताया कि संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जनपद में बाल रोग विशेषज्ञों की कमी को स्वीकारते हुये कहा कि जनपद में नरेंद्रनगर, जिला अस्पताल, बेलेश्वर और देवप्रयाग में बाल रोग विशेषज्ञ हैं। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुये बाल रोग विशेषज्ञों सहित कई मेडिकल स्टाफ को देहरादून में प्रशिक्षण दिया गया है। जिनके माध्यम से अब जिले के ब्लाक के मेडिकल स्टाफ को लेकर तीसरी लहर में बच्चों के इलाज के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशिक्षण मेडिकल स्टाफ को दिया जायेगा, ताकि तीसरी लहर आने पर इलाज को आसानी से प्रभावितों को दिया जा सके। इसके साथ तीसरी लहर को देखते बच्चों से सम्बंधित दवायें व उपकरण एक सप्ताह के भीतर खरीद कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचा दिया जायेगा। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर बच्चों के लिए 10-10 बेड के वार्ड तैयार किये गये हैं। ताकि बच्चों को बेड मिलने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। डीएम इवा श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। तीसरी लहर को लेकर लोगों को सचेत करने के साथ ही सावधानियां बरतने को कहा गया है। कोविड गाइड लाइन का अनुपालन तीसरी लहर से बचने के लिए जरूरी है।