उत्तराखण्ड

अंकिता की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन  

पौड़ी। अंकिता हत्याकांड के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुडे़ लोगों ने डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई। जिस किसी ने भी अंकिता के साथ हुई घटना सुनी तो वह डीएम कार्यालय पहुंच गया। इस दौरान आक्रोशित एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति, नागरिक कल्याण समिति के साथ ही स्थानीय लोगों व विभिन्न संगठनों से जुडे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि अंकिता के साथ हुई घटना ने देवभूमि को शर्मशार किया है। प्रदर्शन के दौरान सीटू के सचिव देवानंद नौटियाल ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोरथ निराला ने भी घटना पर नारा जगी जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्रों व स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जसपाल सिंह रावत, मधु खुगशाल, आशीष रावत, मोहित सिंह, विक्रम सिंह रावत, सुरेश चंद्र बड़थ्वाल, एसएस पंवार, मनोज डंडरियाल, पुष्कर सिंह रावत, राजेंद्र बिष्ट आदि शामिल थे।