उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बोर्ड परीक्षा में 21 हजार 568 बच्चे होंगे शामिल

नई टिहरी

डीएम डा सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में परिषदीय परीक्षा-2023 के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर जिला स्तरीय परिषदीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। परीक्षा के सफल संपादन को डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन परीक्षा केन्द्रों के संबंध में सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों से निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्राप्त कर लें। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में विजिट कर निर्धारित मानदण्डों के अनुसार परीक्षा कक्ष चिन्ह्ति करने, फर्नीचर व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था सहित सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समयान्तर्गत करवाना सुनिश्चित कर लें। डीएम को मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला ने अवगत कराया कि परिषदीय परीक्षा 2023 के लिए इण्टर परीक्षा को 144 मिश्रित परीक्षा केन्द व 6 नवीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। वहीं हाईस्कूल परीक्षा को 144 मिश्रित परीक्षा केन्द्र व 1 एकल परीक्षा केन्द्र तथा 7 नवीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल एवं इण्टर के 21 हजार 568 बच्चे परीक्षा देंगे, जिनमें हाईस्कूल के 10 हजार 110 बच्चे संस्थागत के तथा 107 बच्चे व्यक्तिगत के परीक्षा देंगे। वहीं इण्टर के 11 हजार 17 बच्चे संस्थागत के तथा 334 बच्चे व्यक्तिगत के शामिल हैं।