डांस एवं मॉडलिंग ऑडिशन में जलवा बिखेरेंगे प्रतिभागी-रोहित कुमार
हरिद्वार
जेड ए फिल्मस इंटरनेशनल डांस एवं मॉडलिंग प्रतिभागियों को फिल्म एल्बम, यू टयूब, शॉर्ट फिल्म में अभिनय का मौका देने जा रहा है। 14 से 25 आयु वर्ग के प्रतिभागियों का 10 मई को बहादराबाद में फाईनल ऑडिशन लिया जाएगा। जानकारी देते हुए जुल्फकार टाईगर व अरमान मलिक ने बताया कि जेड ए फिल्म इंटरनेशल प्रतिभाओं को फिल्मों में मौका देकर उनके कैरियर को संवारने में मदद कर रहा है। फाईनल ऑडिशन में धर्मनगरी हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, सहारनपुर के प्रतिभागियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म जगत युवक युवतियों को अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। भविष्य को ऊंचाईयों की और अग्रसर करने का सबसे अच्छा माध्यम है। युवक युवतियां अपने अभिनय से अपनी प्रतिभा को यूट्यूब, शार्ट फिल्म, टीवी सीरियल के माध्यम से दर्शा सकते हैं। उन्होंने फाईनल ऑडिशन में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जुल्फकार टाईगर व अरमान मलिक ने बताया कि फाईनल ऑडिशन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत करने के साथ फिल्मों में मौका दिया जाएगा। आरकेके प्रोडक्शन के निदेशक रोहित कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखण्ड की कई प्रतिभाएं बड़े पर्दे व टीवी सीरियल आदि में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं। 10 मई को आयोजित किए जा रहे फाईनल ऑडिशन में भी कई अच्छी प्रतिभाएं सामने आएंगी। जिन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान सृष्टि बड़ोला, ज्योति, मीनाक्षी, अंशुका, प्रिया, कविता, पारूल, निशा, आशा, शिवानी ने अपनी प्रतिभा दिखायी।